बौंली थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन और परिवहन के मामले एमएमडीआर एक्ट में 18 माह से फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस ने बजरी से भरी हुई 9 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को भी जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार गत 12 फरवरी 2021 को पुलिस कार्रवाई के दौरान अवैध बजरी से भरे हुए 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया था। आरोपी खेम सिंह पुत्र चिरंजी लाल गुर्जर निवासी भरतपुर एवं सीताराम पुत्र रामनारायण गुर्जर निवासी बौंली मौके से भाग छुटे थे। ऐसे में दोनों आरोपी मामले में 18 माह से फरार चल रहे थे।
पुलिस की लगातार दबिश के बाद दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस ने सोमवार देर शाम मामडोली क्षेत्र में अवैध बजरी खनन और परिवहन के विरुद्ध छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया। ऐसे में पुलिस की अचानक कार्रवाई से सभी ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने बजरी से भरे हुए सात ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है। वहीं खिरनी चौकी क्षेत्र से भी बजरी से भरे दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को भी जब्त किया गया है। फिलहाल पुलिस ने वाहनों के चालकों एवं मालिकों के खिलाफ एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।