फर्जी पट्टा प्रकरण मामले में सवाई माधोपुर के कनिष्ठ अभियन्ता सहित दो गिरफ्तार
फर्जी तरीके से पट्टा बनाने के मामले में सवाई माधोपुर के कनिष्ठ अभियन्ता सुरेश महावर व डी.पी. सिंह चौधरी को कोतवाली थाना पुलिस ने गत रविवार को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना प्रभारी करणसिंह राठौर ने बताया कि पुलिस द्वारा अनुसंधान में पाया गया कि खातेदार गुलाब रसूल वगैरह द्वारा अपनी खातेदारी भूमि मिर्जापुर स्थित दुल्हन मैरिज होम के पास में प्लाट बनाकर प्लाटों का बैचान किया गया था।
खातेदारी द्वारा जो कॉलोनी के लिए रास्ता छोड़ा गया उस रास्ते का फर्जीकारी करके फर्जी स्टाम्प तैयार कर प्लाट बनाया गया। नगर परिषद गंगापुर सिटी से वर्ष 2017 में फर्जी पट्टा बनाया गया। पुलिस द्वारा अब तक के किये गये अनुसंधान में मामला धोखाधड़ी और आपराधिक षडयंत्र का पाए जाने पर आरोपी डी.पी. सिंह चौधरी व कनिष्ठ अभियन्ता सुरेश महावर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। महावर पूर्व में नगर परिषद गंगापुर सिटी में कार्यरत रहा था।