आबादी क्षेत्र में पहुंचे दो भालूओं को पकड़ा
सवाई माधोपुर: रणथंभौर की खंडार रेंज से मिल रही है खबर, वन विभाग की टीम ने जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्र में पहुंचे दो भालू पकड़े, वन विभाग की टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए थे पिंजरे, लेकिन साँवटा और तलवाड़ा गांव में लगे पिंजरे में भालू हुए कैद, ग्रामीण दोनों भालुओं से करीब 5 माह से थे परेशान, दरवाजा व ताला तोड़कर देशी घी सहित अन्य खाद्य सामग्री चट कर जाते थे भालू,