बौंली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 माह से फरार चल रहे अवैध हथकढ़ शराब बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के अनुसार अवैध हथकढ़ शराब बनाने के मामले में आरोपी पृथ्वीराज और मिंटूलाल मीणा पुत्र रघुनाथ निवासी बोरदा को गिरफ्तार किया गया है। बौंली थाना पुलिस ने मित्रपुरा चौकी पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने गत 16 मार्च 2021 को बोरदा क्षेत्र में कार्रवाई कर करीब 150 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जब्त की थी। वहीं हजारों लीटर वॉश और भटि्टयां भी नष्ट की थी। इस दौरान दोनों भाई मौके से फरार हो गए थे। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में बौंली एसएचओ श्रीकिशन, किरोड़ी लाल एएसआई, गुलशेर कांस्टेबल और हनुमान कांस्टेबल आदि शामिल रहे।