गौमाता की सेवा में संलग्न श्रीराधाकृष्ण गौ सेवा समिति भैरव दरवाजा सवाई माधोपुर की ओर से मंकर सक्रान्ति के पावन पर्व पर 14 एवं 15 जनवरी को दो दिवसीय गौ दान उत्सव का आयोजन किया जायेगा। गौ सेवा समिति के महामंत्री राजेश गोयल ने बताया कि राधाकृष्ण गौ सेवा समिति के तत्वावधान में संचालित गौशाला में वर्तमान में करीब 850 गौधन विराज कर सभी श्रृद्धालुओं एवं हमें सेवा करने का अवसर प्रदान कर रही है। विशेष यह है कि इनमें लगभग 30 गौवंश नेत्रहीन एवं विकलांग है। उन्होंने कहा कि गौशाला संचालन हेतु समय-समय पर सभी नागरिको का सहयोग प्राप्त होता आ रहा है।
उन्होंने सभी से गौ माताओं की सेवा हेतु 14 एवं 15 जनवरी को मकर संक्रान्ति पर्व पर गौ दान उत्सव कार्यक्रम के तहत गौशाला प्रांगण में प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक कार्यक्रम में भाग लेकर सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि समिति का आयकर अधिनियम की धारा 80जी के तहत रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इससे दान देने वाले लोगों आयकर में भी छूट प्राप्त होती है।