सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित फूल उत्कृष्टता केंद्र पर उद्यान विभाग की ओर से राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत दो दिवसीय कृषक सेमिनार का शुभारंभ संयुक्त निदेशक कृषि भरतपुर देशराज सिंह ने किया। इस मौके पर संयुक्त निदेशक ने किसानों को हाईटेक उद्यानिकी अपनाने के साथ ही जैविक खेती के लिए प्रेरित किया।
इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर इन्नोवेशन एंड ट्रेनिंग सेंटर जयपुर के ट्रेनर डॉ. सत्यनारायण चौधरी ने संरक्षित खेती का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। कृषि पर्यवेक्षक विजय जैन ने बताया कि उप निदेशक कृषि रामराज मीणा ने कृषि योजना एवं उप निदेशक उद्यान लखपतलाल मीणा ने फूलों की खेती की जानकारी दी।
इस मौके पर उद्यान विभाग के सहायक निदेशक चंद्रप्रकाश बढ़ाया, सहायक निदेशक कृषि डॉ. हेमराज मीणा सहित कृषि अधिकारी एवं विशेषज्ञ उपस्थित रहे। सेमिनार का संचालन कृषि पर्यवेक्षक सुरेश स्वर्णकार ने किया। सेमिनार में 100 किसानों ने शिरकत की।