पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों ने जलाई एक- दूसरे की गाड़ियां
पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों ने जलाई एक- दूसरे की गाड़ियां, लंबे समय से चल रहा था युवकों के 2 गुटों में आपसी विवाद, एक गुट के 3 लोगों ने कल सुबह एक बाइक को आग के किया हवाले, वहीं दूसरी ओर दूसरे गुट के 6 लोगों ने देर शाम जलाई थी घर के बाहर खड़ी 2 कार, घटना के बाद सभी आरोपी हो गए थे फरार, मानटाउन थानाधिकारी उदयचंद ने मामले को गंभीरता से लेते हुई कि त्वरित कार्रवाई, महज 12 घंटे में चौथ के बरवाड़ा के जंगलों से किया आरोपियों को गिरफ्तार।