सवा महीने बाद बालक को मिले परिजन:-
गंगापुरसिटी रेलवे स्टेशन पर 4 सितम्बर को लावारिस अवस्था में मिले बालक को आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया था। बालक की सूचना मिलने के साथ ही चाइल्डलाइन सदस्य धर्मराज गुर्जर ने गंंगापुर सिटी पहुंच कर बालक को अपने संरक्षण में लिया और चाइल्डलाइन कार्यालय सवाई माधोपुर आ गए जहां से उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया समिति ने बालक को मर्सी आश्रयगृह में रखने के निर्देश दिये। जहां परामर्श के दौरान बालक ने गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का निवासी होना बताया जिसकी सूचना करने के बाद बालक के परिजन सवाईमाधोपुर पहुंचे। बालक के परिजनों ने बताया कि वह अनजाने में गाड़ी में बैठकर सवाईमाधोपुर आ गया था परिजनों के साथ बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया समिति ने बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
घर से भागे बालक को किया परिजनों के सुपुर्द:-
20 दिन पूर्व आरपीएफ सवाई माधेापुर को एक बालक स्टेशन पर घूमते हुए मिला। जिसे चाइल्ड लाइन ने अपने संरक्षण में लेकर परामर्श किया तो बालक ने भरतपुर कच्ची बस्ती का निवासी बताया और घर से भाग कर आने की बात कही। जानकारी मिलने के बाद बालक के परिजनों को जानकारी दी गई परिजनों के सवाईमाधोपुर आने के बाद बाल कल्याण समिति के आदेश से बालक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।