जिले में दिन तीन में डेंगू से दो लोगों की हुई मौत, चिकित्सा विभाग ने मूंद रखी आंखे
जिले में तीन दिन में डेंगू से दो जनों की हुई मौत, चिकित्सा विभाग ने मूंद रखी आंखे, निजी व सरकारी अस्पताल में नहीं है एक भी प्लेटलेट्स मशीन, इसके अभाव में मरीजों को कर रहे है जयपुर रैफर, लेकिन चिकित्सा विभाग के रिकॉर्ड में दर्ज नहीं मौत, मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुनील (35) पुत्र रामसहाय बैरवा निवासी खैरदा, सोमवार को अंशु कुमार पुत्र दिनेश सांगड़िया निवासी मधुवन कॉलोनी की हुई मौत, दोनों की डेंगू से हुई मौत, दोनों की ही हो गई थी प्लेटलेट्स कम, एक तरफ सरकार कहे रही है हमने मौसमी बीमारियों से लड़ने के लिए कर रखे है इंतजाम, क्या ऐसे हो रहे इंतजाम, जिले में नहीं है एक भी प्लेटलेटस मशीन।