उपखंड मुख्यालय बौंली के जस्टाना रोड़ पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार उपखंड के कोड्याई-जस्टाना रोड़ के मध्य असंतुलित होकर बाइक सवार हनुमान मीना की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रभातीलाल मीना ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
घटना के बाद दोनों शवों को सीएचसी बौंली की मोर्चरी मे रखवाया गया, जिसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए।
घटना के बाद परिजनो का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक रिश्ते मे चाचा-भतीजे थे और बिनोरी के बालाजी के दर्शन करके आ रहे थे।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के दोनों ओर पुरानी सीसी रोड के बड़े टुकड़े पड़े है, जो दुर्घटना का कारण बनते हैं।