220 केवी सब-स्टेशन सवाई माधोपुर पर 25 एमवीए क्षमता का एक पावर ट्रांसफार्मर स्थापित है। इसकी क्षमता कम होने के कारण इसके स्थान पर 50 एमवीए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर जिसे ईईसी कम्पनी द्वारा सप्लाई किया गया है। जिसको चालू करने की प्रक्रिया शरू कर दी गई है। इसी प्रकार 132 केवी भाड़ौती सब-स्टेशन में 10 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर स्थापित है जिसके स्थान पर 25 एमवीए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर 28 जुलाई 2021 को स्वीकृत हुआ है।
अधीक्षण अभियन्ता जयपुर डिस्कॉम सवाई माधोपुर रामखिलाड़ी मीना ने बताया कि उक्त दोनों पावर ट्रांसफार्मरों की अनुमानित लागत लगभग 9.50 करोड़ रूपए है। उन्होंने बताया कि दोनों पावर ट्रांसफार्मरों को स्थापित करने का कार्य किया जावेगा, जिसकी वजह से मलारना डूंगर, बौंली व सवाई माधोपुर तहसील क्षेत्र की विद्युतापूर्ति में आंशिक व्यवधान रहेगा। कार्य में लगभग 20 से 25 दिवस का समय लगेगा इनके स्थापित होने के उपरांत तीनों तहसीलों की विद्युत आपूर्ति में सुधार होगा एवं उच्च क्वालिटी की आपूर्ति की जावेगी।