राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाई माधोपुर 72 सीढ़ी स्कूल में दो प्रधानाचार्य विद्यालय का संचालन करेंगे। एक दिन के प्रधानाचार्य रहे राजेन्द्र साहू ने आज पुनः कोर्ट के आदेश से प्रधानाचार्य के रूप में कार्य ग्रहण कर लिया है। अब 72 सीढ़ी स्कूल में दो प्रिंसिपल हो गए है। उल्लेखनीय है कि गत 8 अगस्त को राजेन्द्र साहू ने स्थानांतरण पर सवाई माधोपुर 72 सीढ़ी स्कूल में कार्यग्रहण किया था। लेकिन उसके अगले दिन ही साहू का तबादला निरस्त कर प्रिंसिपल नीरज भास्कर को यथावत रख दिया गया था। साहू ने इस आदेश के विरुद्ध राजस्थान सिविल सर्विस अपीलीय ट्रिब्यूनल में अपील की, जहां से ट्रिब्यूनल ने उन्हें स्थगन दे दिया।
स्थगन के बाद बुधवार को साहू ने एक बार फिर 72 सीढ़ी विद्यालय में प्रिंसिपल के रूप में कार्यग्रहण किया। अब विद्यालय में नीरज भास्कर एवं राजेन्द्र साहू दोनों प्रधानाचार्य के रूप में कार्यरत हो गए हैं। इसी तरह सरकारी गफलती आदेशों के चलते सवाई माधोपुर में दो जिला परिवहन अधिकारी काम कर रहे थे। एक सरकारी आदेश से तो दूसरा कोर्ट के आदेश से डीटीओ का काम देख रहे थे। बाद में पीआर जाट को बूंदी भेज दिया गया।