कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। उल्लंघन करने वालों को समझाइश के साथ चालान काटकर जुर्माना वसूली भी की जा रही है। उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा के निर्देशन में तहसीलदार प्रीति मीना ने बजरिया क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर गाइडलाइन की पालना करवाई। गैर अनुमत दो दुकानें खुली मिलने पर तहसीलदार द्वारा दोनों दुकानों को सीज कर दिया गया है। इसी प्रकार 13 जनों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग एवं गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 23 सौ रूपए के चालान काटकर जुर्माना वसूला गया।
तहसीलदार द्वारा सब्जी मंडी क्षेत्र में बेरिकेटिंग करवाकर गाइडलाइन की पालना के संबंध में पुलिस के जवानों को निर्देश भी दिए गए है। इसी प्रकार नायब तहसीलदार सवाई माधोपुर सियाराम बैरवा एवं उनकी टीम द्वारा गाइडलाइन की पालना करवाई तथा उल्लंघन करने वालों से 9 सौ रूपए के चालान काटकर जुर्माना वसूला।