छत का प्लास्टर गिरने से दो छात्र घायल
बामनवास/ सवाई माधोपुर: छत का प्लास्टर गिरने से दो छात्र हुए घायल, विद्यालय भवन की जर्जर हलक को देख ग्रामीणों में आक्रोश, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लकड़ीवाली ढाणी का है मामला, चोटिल छात्रों को ले जाया गया पिपलाई के राजकीय अस्पताल, घटना के समय विद्यालय में मौजूद थे 24 छात्र और 5 शिक्षक, गनीमत रही हादसे में नहीं हुआ कोई गंभीर घायल, स्थानीय ग्रामीणों ने की विद्यालय के नवीनीकरण की मांग।