वजीरपुर थाना पुलिस ने फायरिंग कर हत्या के प्रयास सहित तीन प्रकरणों के मामले में फरार चल रहे इनामी आरोपी केशव को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। केशव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा जिला स्तर पर दो हजार का इनाम घोषित किया हुआ था।
एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान में मुखबीर से मिली सूचना पर फरार इनामी बदमाश केशव परीता पुत्र जगदीश मीना निवासी परीता थाना कुड़गांव जिला करौली को थाना बालघाट के क्षेत्र भापर गांव में घेराबन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया। केशव ने वजीरपुर के व्यापारी संतोष अग्रवाल को सोशल मीडिया पर धमकी देकर फिरौती मांगी थी।
![Two thousand prize crook Keshav Parita arrested in sawai madhopur](https://i0.wp.com/vikalptimes.com/wp-content/uploads/2022/05/Two-thousand-prize-crook-Keshav-Parita-arrested-in-sawai-madhopur.jpg?resize=618%2C349&ssl=1)
फिरौती नहीं देने पर फायरिंग कर दी जिसमें संतोष अग्रवाल के पैर में गोली लग गई थी। इसी प्रकार कैलाश महाजन का अपहरण कर ले जाने की कोशिश करने में असफल रहने पर मारपीट कर छोड़कर भाग जाने सहित कई मामलों में वांछित चल रहा था।
इस दौरान जयपुर, करौली, एवं दिल्ली में फरारी काटी है। एसपी ने बताया कि बदमाश केशव पर जिला स्तर पर दो हजार रूपए का इनाम घोषित किया हुआ था। आरोपी के विरूद्ध अपहरण, गम्भीर मारपीट, अवैध हथियार खरीद फरोख्त, चोरी, लूट एवं हत्या के प्रयास सहित कुल 14 प्रकरण थाना वजीरपुर, गंगापुर सिटी तथा कुड़गांव एवं कोतवाली करौली में दर्ज हैं।