मलारना डूंगर थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे हुए दो ट्रैक्टर – ट्रॉलियों को जब्त किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के द्वारा जिले में अवैध बजरी खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु जिले में अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत राकेश कुमार राजौरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर तथा राजवीर सिंह चम्पावत सीओ सिटी सवाई माधोपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी राजकुमार मीना के द्वारा मय पुलिस चौकी मलारना स्टेशन द्वारा अवैध बजरी परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 2 ट्रैक्टर -ट्रॉली अवैध बजरी बनास से भरी हुए जब्त किया गया।
जप्तशुदा वाहनों को थाना परिसर में खड़ा करवाया गया। साथ ही ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालकों के विरूद्व धारा 379 ता.हि. व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में’प्रकरण दर्ज किया गया है। अवैध बजरी परिवहन के विरूद्व सतत कार्यवाही जारी है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में राजकुमार मीना थानाधिकारी थाना मलारना डूंगर, रामचरण विधुडी हेड कांस्टेबल, अरूण कांस्टेबल, सत्येन्द्र सिंह कांस्टेबल एवं घनश्याम कांस्टेबल शामिल रहे।