कोटा: कोटा- बारां हाइवे पर मंगलवार देर रात दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद एक ट्रक पलट गया। उसमें भरा अनाज सड़क पर बिखर गया। यह घटना अंता थाना क्षेत्र के रावणजी काडोल गांव के पास की है। दोनों ट्रक कोटा से बारां की ओर जा रहे थे। एक ट्रक में अनाज भरा हुआ था। दूसरा ट्रक सीमेंट, राख में चलने वाला कैप्सूल था। हा*दसे के बाद एक तरफ सड़क पर यातायात बाधित रहा। सुबह पुलिस की टीम वाहनों को हटाने के काम में लगी रही।
अंता थाना एसएचओ दिग्विजय सिंह ने बताया कि यह घटना देर रात 11 बजे के आस-पास की है। दोनों ट्रक कोटा की ओर से आ रहे थे और बारां की तरफ जा रहे थे। रात को हाइवे पर कोहरा होने के चलते एक ट्रक ने आगे चल रहे ट्रक के टक्कर मार दी। जिससे एक ट्रक पलट गया। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। आज सुबह दोनों वाहनों को सड़क से हटाने का काम किया जा रहा है। हा*दसे में किसी के चोट नहीं लगी।