दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर पर दो ट्रकों में भिड़ंत
कोटा: सुल्तानपुर में 8 लेन पर ट्रकों की भिड़ंत, तेज रफ्तार चल रहे ट्रक ने आगे चल रहे ट्रक को मा*री टक्कर, ट्रक पलटा तो उसमें भरे केमिकल के ड्रम हाईवे पर बिखरे, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने दमकलकर्मियों की मदद से कराया पानी का छिड़काव, प्लास्टिक के कट्टों के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा था केमिकल, हा*दसे में घायल ट्रक चालक का अस्पताल में कराया उपचार, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर जलिमपुरा के पास हुआ हा*दसा।