यात्रियों की सुविधा व उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने अहमदाबाद व पटना के बीच विशेष किराए पर ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है। ये स्पेशल ट्रेनें दोनों दिशाओं में 16 मई से 27 जून तक संचालित होगी। सवाई माधोपुर स्टेशन प्रबंधक बृजमोहन मीना ने बताया की अहमदाबाद – पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा।
ट्रेन नंबर 09417 अहमदाबाद – पटना स्पेशल प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से 9:10 बजे प्रस्थान करके और अगले दिन 21:00 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 मई से 27 जून तक संचालित होगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09418 पटना – अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन पटना से प्रत्येक मंगलवार को 23:45 बजे प्रस्थान करके और गुरुवार को 11:20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 मई से 29 जून तक चलेगी। ये ट्रेनें दोनों दिशाओं में रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन, भरतपुर, अछनेरा और मथुरा सहित 21 स्टेशनों पर रुकेगी।