रणथंभौर स्थित अमरेश्वर महादेव कुंड में आज शुक्रवार को पिकनिक मनाने जयपुर के दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। सुचना मिलने पर सिविल डिफेंस टीम पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ घटनास्थल’ पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने दोनों युवकों के शवों को कुंड से बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार जयपुर निवासी 5-6 युवक पिकनिक मनाने जयपुर से आज सुबह रणथंभौर आए थे। रणथंभौर के अमरेश्वर कुंड में नहाते समय दो युवक कुंड के गहरे पानी में चले गए और डूब गये जिससे दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। देखते ही देखते कुंड पर लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।
इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। एसडीएम कपिल शर्मा एवं सीओ सिटी राजवीर सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शवों को कुंड के पानी से बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार मृतकों की शिनाख्त जयपुर के रामगंज निवासी मोहम्मद तारिक और आदिल के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी। जानकारी के अनुसार आदिल कपड़ों की सिलाई का काम करता है। वहीं तारिक लोहे का काम करता था।
ये भी पढ़ें:- “अमरेश्वर कुंड में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत”
आदर्श स्टेनो क्लासेज (ऑफ़लाइन/ऑनलाइन)
जहां पर सभी स्टेनो कॉम्पीटीशन की तैयारी करवाई जाती है। जैसे आरएसएसएमबी स्टेनो, एसएससी स्टेनोग्राफर, राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर, सीआईएसएफ, बीएसएफ एवं सीआरपीएफ स्टेनोग्राफर परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है।
बैच प्रारंभ :- 1st और 15th हर महीने
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :-
सर जयसिंह भारद्वाज (सीनियर इंस्ट्रक्टर स्टेनो)
8005606583 / 9414496505
पता :- Plot No. E 10-11, RIICO Industrial Area, Sawai Madhopur