ट्रक यूनियन चौराहे पर हुआ हादसा | हादसे में दो युवक घायल
ट्रक यूनियन चौराहे पर हुआ हादसा, अनियंत्रित होकर कार टकराई सर्किल से, हादसे में दो युवक हुए घायल, दोनों युवकों के सिर में आई गम्भरी चोट, दोनों की उम्र बताई जा रही है 18 वर्ष से कम, मौके पर जमा हुई लोगों की भीड़, 108 एम्बुलेंस के जरिए पहुंचाया गया घायलों को जिला अस्पताल, जिला मुख्यालय स्थित पुरानी ट्रक यूनियन चौराहे की है घटना।