गर्मी के मौसम मे पक्षियों के लिए पेयजल की व्यवस्था के तहत उड़ान समूह ने 4 मई को परिण्डा अभियान प्रारंभ किया।
इसके अन्तर्गत शनिवार को अभियान का शुभारंभ कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा द्वारा बजरिया स्थित बाल मंदिर कालोनी के उद्यान मे पांच परिण्डे बांधकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कालोनी वासियों से परिण्डों में नियमित रूप से पानी भरने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि उड़ान समूह की परिण्डा अभियान एक सराहनीय पहल है जिसके द्वारा हम भीषण गर्मी मे पक्षियों को जल उपलब्ध करवाकर कर इनकी जान बचा सकते हैं।
इससे बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं है, सभी लोगों को अपने घर या आसपास छाया दार वृक्ष पर परिण्डे बांधने चाहिए। उड़ान समूह के पार्षद नीरज अकेला ने बताया कि पक्षियों की जान बचाने के लिए उड़ान समूह द्वारा पिछले सात वर्षों से गर्मी में नियमित रूप से परिण्डे बांधने का अभियान चलाया जा रहा है। इस पावन पहल को आगे बढ़ाते हुए समूह ने दो चरणों में 1100 परिण्डे बांधने का लक्ष्य रखा गया है।