बाइक सवारों द्वार राहगीरों से मोबाइल छीनने के 3 आरोपियों को दबोचा
सवाई माधोपुर: उदेई मोड थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ राजवीर सिंह ने की कार्रवाई, पुलिस ने बाइक सवारों द्वारा पैदल राहगीरों से मोबाइल छीनने वाली गैं*ग का किया पर्दा*फाश, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिर*फ्तार, वहीं दो बालकों को किया निरूद्ध, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तीन बाइक की जब्त, पुलिस ने आरोपी आफताब पुत्र फारुख निवासी कैलाश टाकीज के पास गंगापुर सिटी को किया गिर*फ्तार।