कोटा: कोटा शहर के उद्योग नगर थाना पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिर*फ्तार किया है। पुलिस ने बाइक चोरों ने 4 बाइक भी बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोटा लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए अधिकारियों के निर्देशन में उद्योग नगर थाना पुलिस की एक टीम गठित की गई थी। जिस पर टीम ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिर*फ्तार कर उनके कब्जे से कोटा शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई 4 बाइकों को बरामद किया है।
पुलिस ने आरोपी कन्हैयालाल निवासी तलाई मोहल्ला गांव सुल्तानपुर जिला कोटा ग्रामीण और सुनील निवासी तलाई मोहल्ला गांव सुल्तानपुर जिला कोटा ग्रामीण को गिर*फ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह कोटा शहर में दिन के समय में घूमकर बाइक की रैकी करते थे व रात के समय में अलग अलग जगह से मौका पाकर बाइक चोरी करके बाइकों को छिपा देते थे। बाइकों को मिस्त्री के पास बेचने के लिये प्रयास करते थे लेकिन को बेचने से पहले ही पुलिस के द्वारा आरोपियों को गिर*फ्तार कर लिया गया।