कोटा: कोटा शहर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने ट्रक चोरी के एक महीने पुराने प्रकरण का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी के आरोप में सुनील नागर उर्फ कच्चू नाई निवासी राजाखेड़ा जिला धौलपुर हाल निवासी गोविंद नगर चौराहे के पास थाना उद्योग नगर को गिर*फ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने चोरी का ट्रक खरीदने के आरोप में अब्दुल रफीक उर्फ रक्का (60) निवासी चंदन नगर जिला इंदौर मध्य प्रदेश को भी गिर*फ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर ट्रक का इंजन, कटा हुआ चेचिस, टायर व अन्य पार्ट्स भी बरामद किए है। उद्योग नगर थाना सीआई जितेंद्र सिंह ने बताया कि चोरी के बाद आरोपी फ*रार हो गया था। पुलिस की टीम ने घटना स्थल से इंदौर तक 12 दिन में करीब 250 सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
चालान शुदा अपराधियों से पूछताछ की। सं*दिग्धों के मोबाइल नम्बर की सीडीआर के आधार पर आरोपी को चिह्नित किया गया। 5 दिसंबर को आरोपी सुनील नागर को आगरा मुंबई हाइवे पर चौराहा इंदौर एमपी से गिर*फ्तार किया है। पूछताछ में उसने चोरी के ट्रक खरीददार अब्दुल रफीक का नाम बताया था। जिसे भी गिर*फ्तार किया है।