शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में कोटा विश्वविद्यालय कोटा द्वारा आयोजित सत्र 2023-24 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 मार्च 2024 से प्रारम्भ होंगी। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं केन्द्राधीक्षक डाॅ. गोपाल सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक स्तर पर प्रथम बार सेमेस्टर प्रणाली लागू की गई है।
जिसके तहत परीक्षा आयोजित हो रही है। समस्त विद्यार्थियों को समय पर विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अपने-अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लेना चाहिए तथा परीक्षा समय सारणी के अनुसार महाविद्यालय में परीक्षा दिवस को 30 मिनट पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य है, परीक्षार्थी अपने साथ विश्वविद्यालय का प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड साथ में लावें।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को संदेश देते हुए प्राचार्य डाॅ. गोपाल सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा को शिक्षा के एक अंग के रूप में स्वीकार करके बिना किसी तनाव के अपनी क्षमता एवं मेहनत के अनुसार परीक्षा में भाग लेना चाहिए।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों को परीक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए महाविद्यालय में अलग-अलग प्रकार की समितियों का गठन कर दिया गया है जो परीक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से सम्पन्न करने में अपना सहयोग प्रदान करेंगी। महाविद्यालय में परीक्षा तीन पारियों में आयोजित होगी।