बैठक में नगरीय क्षेत्र में सौंदर्यीकरण सहित विकास प्रस्तावों पर चर्चा
सवाई माधोपुर यूआईटी क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास, सौन्दर्यकरण व सुविधाएं बढ़ाने के प्रस्तावों पर विचार करने के लिए आज शुक्रवार को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में ट्रस्ट के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, कलेक्टर ने कुछ प्रस्तावों के संबंध में मौके पर जाकर विस्तृत अध्ययन करने तथा जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले की खेल प्रतिभाओं विशेषकर जिला मुख्यालय पर रहने वाले खिलाडियों को बड़ा तोहफा देते हुए इन्द्रा मैदान को डेडिकेटेड खेल मैदान के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।
इसके लिये यहां ड्रेनेज सिस्टम विकसित कर निचले हिस्सों में मिट्टी का भराव करने के निर्देश दिए, जिससे बरसात के दिनों में मैदान में पानी नहीं भरे। साथ ही मैदान की 6 फीट उंची चारदीवारी का निर्माण करवाने व चारदीवारी के सहारे हरित पट्टी विकसित करने के प्रस्ताव पर चर्चा कर निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में यूआईटी के चारों जोन के डवलेपमेंट प्लान तथा प्राप्त आपत्तियों और सुझावों के 1-1 बिन्दु पर विस्तार से चर्चा की। कुछ बिन्दुओं पर राज्य सरकार से अन्तिम सहमति प्राप्त की जायेगी।
इससे यूआईटी क्षेत्र के हजारों परिवारों की वर्षों से लम्बित पट्टे की मांग प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविरों में पूर्ण कर दी जाएगी। बैठक में विभिन्न विकास व सार्वजनिक उपयोग के निर्माण कार्यों के लिये भूमि आवंटन, कन्वर्जन के प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई इनमें घुड़ासी रोड़ से प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज तक सीमेंट सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं। कलेक्टर को यूआईटी के अधिकारियों ने प्रजेंटेशन देकर बताया कि कैसे जीआईएस आधारित एप/पोर्टल से उन्होंने डेटा प्रबंधन किया है।
इसमें खसरे या जोन का नम्बर अंकित करते ही सामने आ जाता है कि किस भूमि पर कब तक किस का स्वामित्व रहा, कब बैचान हुआ, इससे रिकॉर्ड का आधुनिकीकरण व डिजिटाइजेशन होने के साथ ही भूमि सम्बंधी धोखाधड़ी के मामलों पर लगाम लगेगी। कलेक्टर ने इस पर आगे और कार्य कर बेहतर परिणाम देने के निर्देश दिये। बैठक में नगरीय क्षेत्र में सौंदर्यीकरण एवं अन्य विकास कार्याे के संबंध मे प्रस्तावों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई। बैठक में एडीएम डॉ. सूरजसिंह नेगी और युआईटी सचिव महेन्द्र मीना सहित अन्य ट्रस्टी उपस्थित रहे।