
अनुचित सामग्री पाये जाने पर बनाये 9 छात्रों पर यूएम कैश
शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की सत्रांक परीक्षा दिसंबर 2023 की चल रही है।

सहायक केंद्राधीक्षक एवं समन्वयक डॉ. धनकेश मीना ने बताया कि दिनांक 10 फरवरी 2024 को सायं काल पारी में एमएससी प्रीवियस मैथ तथा एमएससी प्रीवियस फिजिक्स की परीक्षा में आंतरिक उड़न दस्ते ने निरीक्षण के दौरान अनुचित सामग्री पाए जाने पर एमएससी मैथ में 6 छात्रों तथा एमएससी फिजिक्स में तीन छात्रों के यूएम कैश बनाकर विश्वविद्यालय को प्रेषित किये गए। आंतरिक उड़न दस्ते में डॉ. लखपत मीना, डॉ. विनायक लोदवाल, डॉ. राजेश कुमार मीना एवं उर्मिला मीना रहे।