बौंली क्षेत्र के बागडोली के निकटवर्ती गांव गुडला चंदन में राठौद के चरागाह से अवैध बजरी खनन करके ओवरलोड निर्गमन कर रहे एक तेज स्पीड ट्रैक्टर ट्रोली के बेकाबू होने से कच्चे घर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार घटना के बाद बीच गांव में सड़क मार्ग पर 2 घंटे तक अन्य ट्रैक्टर ट्रॉली और वाहनों का जाम लग गया। कच्चे घर की दीवार क्षतिग्रस्त होने के बाद बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ग्रामीणों के एकत्रित होने पर मौके से फरार हो गया। बाद में ट्रैक्टर मालिक आकर ग्रामीणों से माफी मांगते हुए ट्रैक्टर को दूसरे ट्रैक्टर से जॉइंट करके निकाल कर ले गया।
ग्रामीण राजेश मुराडिया ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई थी लेकिन पुलिस की गाड़ी देर समय बाद भी मौके पर नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि आये दिन बजरी के वाहनों के निर्गमन से आबादी क्षेत्र के गांवो में रोजाना जाम जैसी स्थिति बनी रहती है और दुर्घटना होने का अंदेशा रहता हैं। कई बार वाहन चालकों को ग्रामीणों द्वारा समझाने के बाद भी तेज स्पीड में आबादी से ट्रैक्टर ट्रॉली को भगाते है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं।