जिला प्रशासन, नगर परिषद एवं यूआईटी की अभिनव पहल “बदलेगा माधोपुर” अभियान के तहत आज सोमवार की शाम को जिला प्रशासन, नगर परिषद व यूआईटी की टीम ने रणथंभौर रोड़ पर साफ – सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने होटल रिजेन्टा के सामने स्थित नाले की सफाई करवाने के निर्देश दिये तथा होटल संचालकों को होटल के आस – पास के क्षेत्र में गंदगी नहीं करने, कचरा पात्र रखने, होटलों के सामने टाईल्स लगवाकर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने खाली भूखण्डों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा नहीं होने देने, खाली भूखण्डों को साफ सुथरा रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि गन्दगी करने वालों का पता लगाया जाएं और कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूलने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त को दिए। सभी ठेले वाले ठेलों को दीवार से सटाकर एक लाईन में लगाए और अपने आस – पास गंदगी नहीं होने दे। निरीक्षण के दौरान, उप वन संरक्षक जयराम पाण्डेय, सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह चारण, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता भी मौजूद रहे।