हमारी लाडो नवाचार के तहत जिले के कई विद्यालयों में बेटियों को दिया संबल
बताए सफलता के मार्ग पर अग्रसर होने के टिप्स
बेटियों को संबल प्रदान करने, बेटियों की झिझक दूर करने तथा उन्हें सफलता के टिप्स प्रदान करने के लिए चलाए जा रहे नवाचार‘‘ हमारी लाडो’’ के तहत आज शनिवार को जिले के कई विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर बेटियों के साथ संवाद किया गया। नवाचार के तहत शनिवार को गंगापुर ब्लॉक के राजकीय उमावि सेवा एवं राउमावि श्यारोली में, ब्लॉक खंडार के राउमावि गंडावर एवं राउमावि गोठ बिहारी में, ब्लॉक चौथ का बरवाड़ा के बालिका सारसोप एवं बिलोपा स्कूल में कार्यक्रम हुए।
इसी प्रकार बौंली के पीलवा नदी एवं सैनीपुरा में, सवाई माधोपुर ब्लॉक के जटवाड़ा कलां एवं राउमावि गंभीरा में बेटियों के साथ संवाद एवं उन्हें कॅैरियर निर्माण के लिए विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी के लिए कार्यक्रम आयोजित हुए। विद्यालयों में नवाचार के तहत बेटियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया गया। वहीं जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं चिकित्सकों ने बेटियों का हौंसला बढ़ाते हुए कड़ी मेहनत का संदेश देते हुए लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। राउमावि सेवा में पूर्व आईएएस अधिकारी गुट्टीलाल मीना, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मूलचंद मीना ने बेटियों का हौंसला बढ़ाया।
उन्होंने प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में जाने के लिए की जाने वाली तैयारी के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर सरपंच, आयुर्वेद चिकित्सक, पंचायत समिति सदस्य एवं बिजली निगम के अभियंता ने भी बेटियों से संवाद कर उन्हें सफलता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी तथा बेटियों के सवालों के जवाब दिए। राउमावि गोठ बिहारी में आयुर्वेद चिकित्सक, सरपंच एवं पीईईओ ने, सैनीपुरा स्कूल में मलारना डूंगर सरपंच जाहिद खान एवं मुजफ्फर खान ने बेटियों एवं विद्यार्थियों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी। बिलोपा स्कूल में प्रधान चौथ का बरवाड़ा सम्पत पहाडिया, एसीबीईओ रामजीलाल जाट सहित अन्य गणमान्य लोगों ने बेटियों को आत्मबल बढ़ाया।
इसी प्रकार सारसोप बालिका स्कूल की बेटियों का सरपंच मन्नी देवी, आयुर्वक चिकित्सक एवं प्रधानाचार्य ने सामान्य ज्ञान एवं जीवनोपयोगी अनुभवों से लाभांवित किया। जटवाड़ा कला में सरपंच फोटू देवी, आयुर्वेद चिकित्सक बृजराज शर्मा, लोरवाड़ा प्रधानाचार्य राधारमण जोनवाल सहित अन्य वक्ताओं ने बेटियों को आगे बढ़ने को प्रेरित किया। सभी स्थानों पर कोविड गाइडलाइन की पालना करने तथा कोविड वेक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित भी किया गया। अन्य स्थानों पर भी गतिविधियों में लाडो बेटियों को सफलता के मार्ग पर बढ़ने के लिए टिप्स दिए गए।