जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देश पर शनिवार को प्रातः 7 बजे “बदेलगा माधोपुर” अभियान को गति देने के लिये जिला मुख्यालय के सभी कार्यालयों में सफाई अभियान चलाकर कार्यालयों की साफ-सफाई की जाएगी।
जिला कलेक्टर ओला ने सभी कार्यालय अध्यक्षों को पूरे स्टाफ के साथ शनिवार को अपने-अपने कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया है। कलेक्टर ओला ने कहा कि “बदेलगा माधोपुर” अभियान के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया जाएगा।