सवाई माधोपुर शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिये जिला प्रशासन, नगर परिषद व अन्य विभागों के सहयोग से जिला मुख्यालय पर “बदलेगा माधोपुर” अभियान चलाया जा रहा है।
नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज ने बताया कि अभियान में जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, मीडिया एवं आमजन की भागीदारी अपेक्षित है। स्वच्छता के प्रति आमजन में जागरूकता लाने व सफाई को आदत में शामिल करने के लिये मार्च माह के प्रथम सप्ताह में विभिन्न केटेगिरी में स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले संस्थान को सम्मानित किया जाएगा। सम्पूर्ण स्वच्छता के बिन्दुवार होम कम्पोस्टिंग, कचरा पात्र (गीला व सूखा), टॉयलेट (पुरूष, महिला व चाईल्ड), पॉलीथीन मुक्त या कम से कम उपयोग, स्लोगन ऑन टेबल, होटल के बाहर इन्टर लॉकिंग टाईल्स व प्लांटेशन, आंतरिक सफाई, स्वच्छता सेल्फ डिक्लेरेशन, पार्किंग एवं स्वच्छता स्लोगन के अंक प्रदान करने के लिए निर्णायक मंडल नियुक्त किया गया है।
नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि स्वच्छ होटल केटेगिरी में फोर एण्ड फाइव स्टार होटल के लिए निर्णायक मण्डल में सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह चारण, नगर परिषद से मोहम्मद तारिक एवं ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर प्रमोद शर्मा को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नॉन स्टार से थ्री स्टार होटल केटेगिरी के निर्णायक मण्डल के लिए सवाई माधोपुर नगर परिषद सचिव नवरतन शर्मा, नगर परिषद के गजेन्द्र सिंह राजावत एवं मीडिया से न्यूज इण्डिया के बजरंग सिंह राजावत को तथा स्वच्छ हॉस्पिटल केटेगिरी में सहायक अभियन्ता नगर परिषद नीलम कोठारी, कनिष्ठ अभियन्ता राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड सवाई माधोपुर के राजकुमार गुर्जर एवं ब्यूरो चीफ राजस्थान पत्रिका से राकेश शर्मा को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार स्वच्छ मैरिज गार्डन केटेगिरी के निर्णायक मण्डल के लिए राजस्व अधिकारी नगर परिषद हिमांशु अग्रवाल, कनिष्ठ अभियन्ता नगर परिषद सवाई माधोपुर मनोज मीना एवं मीडिया से ब्यूरो चीफ दैनिक नवज्योति के गजानन्द शर्मा को तथा स्वच्छ स्कूल/कॉलेज केटेगिरी के लिए सहायक परियोजना अधिकारी रमसा चन्द्रशेखर शर्मा, एडीईओ माध्यमिक एजाज खान, जिला प्रबन्धक एनयूएलएम रामेन्द्र शर्मा एवं न्यूज-18 राजस्थान गिर्राज शर्मा को नियुक्त किया गया है।