जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देश पर आज शनिवार को प्रातः 7 बजे से “बदेलगा माधोपुर” अभियान को गति देते हुए जिला मुख्यालय के सभी कार्यालयों में साफ-सफाई की गई। जिला प्रशासन, नगर परिषद एवं यूआईटी की अभिनव पहल पर चलाये जा रहे “बदलेगा माधोपुर” अभियान के तहत जिला मुख्यालय के सभी राजकीय कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर, महावीर पार्क, गांधी पार्क सहित अन्य स्थानों पर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में अधिकारियों, कर्मचारियों सहित आमजन ने भी बढ़-चढ़कर श्रमदान किया।
अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परसिर में जमा गंदगी, पॉलिथीन, चाय के डिस्पोजल और कागज के टुकड़े सहित तम्बाकू के पाउचों को मौके पर डिस्पोजल किया गया। इसी प्रकार सभी कार्यालयों में कार्यालय अध्यक्ष, कर्मचारियों सहित समस्त स्टॉफ द्वारा साफ-सफाई की गई। जिला कलेक्टर ओला ने कलेक्ट्रेट परिसर में वकीलों से अपनी केबिनों में डस्टबिन रखने, चाय के डिस्पोजलों को कचरा पात्र में डालने, आस-पास गंदगी नहीं होने देने की समझाइश की। इस पर मौके पर मौजूद वकीलों ने अपनी सहमति जताई। उन्होंने सभी वकीलों से अपने वाहनों को पार्किंग जोन में खड़े करने की समझाइश की। कलेक्टर को वकीलों ने पेयजल की समस्या से अवगत कराते हुए समाधान करवाने की बात कही। इस पर कलेक्टर ने समस्या समाधान का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कलेक्ट्रेट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने चैम्बरों में सफाई कर बेकार पड़ी रद्दियों का निस्तारण कर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर के सामने स्थित महावीर पार्क में नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज के नेतृत्व में नगर परिषद के कर्मचारियों, हिन्दुस्तान स्काउट गाइड सहित आमजन ने श्रमदान किया। श्रमदान के पश्चात पार्क का स्वरूप निखरने लगा है। कलेक्टर ने पार्क में आने वाल लोगों से भी पार्क को साफ-सुथरा रखने, गंदगी नहीं करने तथा कचरे को डस्टबिन में डालने की अपील की।
कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर जुर्माना वसूलने के निर्देश दिये। इस दौरान महावीर पार्क में जिला कलेक्टर ने “बदलेगा माधोपुर” लिखी हुई कैपों का वितरण किया। इस दौरान अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र दानोदिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, एसडीएम कपिल शर्मा, नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज, एईएन नगर परिषद नीलम कोठारी, स्वास्थ्य निरीक्षक नगर परिषद गजेन्द्र सिंह, एडवोकेट, नेहरू युवा केन्द्र के वॉलेन्टियर्स, सिविल डिफेन्स की टीम, पथिक लोक सेवा समिति के सदस्य एवं वार्ड पार्षद सहित आमजन भी उपस्थित रहे।