हर किसी का सपना होता है अपना घर एवं पक्की छत। इसी सपने को एंडा गांव में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान में गांव के 110 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में 1 करोड़ 53 लाख 78 हजार रूपए की स्वीकृति जारी कर पूरा करने का प्रयास किया गया।
शिविर प्रभारी एसडीएम कपिल शर्मा ने बताया कि शिविर में लोगों ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत अतिरिक्त पात्र परिवारों को लाभ पहुंचाने के आवेदन पत्र प्रस्तुत किए। उपखण्ड अधिकारी द्वारा प्रार्थीगणो के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई की तथा प्रार्थीगणो को लाभ पहुचाने हेतु विकास अधिकारी सवाई माधोपुर/सचिव से प्रकरण की जांच करवाई गई।
प्रकरण में जांच में पाया गया की 60 अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति, 24 अनुसूचित जाति एवं 26 सामान्य वर्ग कुल 110 व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना में अतिरिक्त पात्र पाये गयें। प्रार्थीगणो को मजमे आम में स्वीकृति आदेश की प्रति दिलवायी गई। स्वीकृति आदेश की प्रति लाभार्थियों को दी गई तो उन्हें खुद के पक्के आवास का सपना साकार होता नजर आया।