केन्द्रीय राज्यमंत्री संस्कृति एवं संसदीय मामलात भारत सरकार अर्जुनराम मेघवाल कल सोमवार को सवाई माधोपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने बताया कि केन्द्रीय राज्यमंत्री 19 सितम्बर को सुबह 11ः38 बजे सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।
इसके पश्चात केन्द्रीय राज्यमंत्री लक्ष्मी मैरिज गार्डन में मोदी@20 प्रोगाम में भाग लेंगे। इसके पश्चात रणथम्भौर फोर्ट का भ्रमण भी करेंगे तथा सर्किट हाउस सवाई माधोपुर में विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा मिटिंग करेंगे।