केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का सवाई माधोपुर दौरा
सवाई माधोपुर: केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का सवाई माधोपुर दौरा, कल शाम की पारी के बाद आज सुबह की पारी में भी रणथंभौर नेशनल पार्क का किया भ्रमण, टाइगर के दीदार कर हुए रोमांचित, खुद के कैमरे में कैद की तस्वीरें, रणथंभौर दुर्ग स्थित श्री त्रिनेत्र गणेश भगवान के सपत्नीक किए दर्शन, त्रिनेत्र गणेश की आरती और पूजा अर्चना कर देश-प्रदेश में खुशहाली की कामना की, त्रिनेत्र गणेश मंदिर के प्रधान सेवक हिमांशु गौतम ने किया केंद्रीय मंत्री का स्वागत, मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं, निर्माण कार्यों सहित अन्य मामलों को लेकर हुई चर्चा, इसके अतिरिक्त भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों को निर्देशित करने की जानकारी, श्रद्धालुओं के लिए उद्यान, पेयजल और जनोपयोगी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश, बाघों से सुरक्षा के लिए दुर्ग की क्षतिग्रस्त दीवारों की मरम्मत के प्रस्ताव जल्द भेजने के दिए निर्देश।