सवाई माधोपुर:- मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स काउंसिल ने परिण्डा अभियान को जारी रखते हुए सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर मे ब्लड बैक प्रभारी दिलीप गौतम के कर कमलो से परिण्डे बंधवाए। इस कार्य में एम्बुलेन्स प्रभारी राजेश मीना, राजस्थान राज्य विधुत निगम के कर्मचारी एसोशियसन के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार, दिनेश बैरवा, देवीशंकर, रणजीत, विकास ने सहयोग किया।
परिण्डों मे नियमित रूप से पानी भरने की जिम्मेदारी कार्मिकों को दी गई। संगठन प्रतिवर्ष परिण्डा अभियान की शुरूआत पूरे भारत मे करता है और हर प्रान्त में यह सेवा का कार्य समर्पित कार्यकर्ताओ द्वारा किया जा रहा है। मानवाधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष कैलाश सिसोदिया ने बताया कि संगठन का मुख्य कार्य मानवाधिकार संरक्षण, अपराध नियंत्रण और पर्यावरण संरक्षण है।
पर्यावरण को स्वच्छ एव सुन्दर बनाकर पारिस्थितिकी तंत्र मे संतुलन बनाए रखना हैं। इसी कड़ी में बेजुबान पक्षियों को दाना पानी तथा सहारा प्रदान करना हमारा नैतिक कर्तव्य संगठन निभाने का पुरा पुरा प्रयास कर रहा है। आमजन को भी इस मुहीम मे शामिल कर जन – जन मे संदेश यह पहुचाने का कार्य कर रहा है कि बेजुबान पक्षियों की आवाज बनकर पक्षियों का सहारा बनकर पक्षियों का जीवन बचाए।