डिडवाड़ी से हरसोता की ओर जा रही रोड़ को अज्ञात लोगों द्वारा बेक ओ लोडर मशीन की सहायता से काट देने से वाहन चालकों को आने जाने में बहुत दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि डिडवाड़ी व हरसोता गांव के बीच तलाई के पास रोड़ को अज्ञात लोगों द्वारा काटकर गहरा गड्ढा कर दिया है। जिससे चौपहिया वाहनों का आना जाना अवरूद्ध हो गया है।
वहीं रात के अंधेरे में दुपहिया वाहन चालकों को भी दुघर्टना होने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से रोड़ में हो रहे गहरे गड्ढे को भरवाने की मांग की है। इस मामले की जानकारी करने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता बहादुर सिंह गुर्जर ने कहा कि रोड़ काटने के बारे में मुझे जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो कटे हुए रोड़ को तुरंत प्रभाव से देखकर उसे ठीक करवाया जाएगा।