कोटा – हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस पर अज्ञात लोगों ने किया पथराव, लोको पायलट बाल-बाल बचे
कोटा – हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस पर अज्ञात लोगों ने किया पथराव, लोको पायलट बाल-बाल बचे, पत्थर फेकने से इंजन की खिड़की पर लगे शीशे टूटकर गिरे नीचे, कोटा मुख्यालय के लोको पायलट राकेश भार्गव चला रहे थे ट्रेन, लोको पायलट तथा सहायक लोको पायलट बचे बाल-बाल, घटनाक्रम के कारण ट्रेन के करीब 20 मिनट लेट होने की सूचना, गंगापुर स्टेशन पर आरपीएफ स्टाफ ने लोको पायलट से ली घटना की जानकारी, सवाई माधोपुर आरपीएफ थाने द्वारा करवाई जा रही घटना की जांच, मखौली और मलारना स्टेशन के बीच की है घटना।