बेमौसम बारिश ने खोली सफाई व्यवस्थाओं की पोल
सवाई माधोपुर: बेमौसम बारिश ने खोली सफाई व्यवस्थाओं की पोल, नगर पालिका बैंकों पर बेहाल नजर आया ड्रेनेज सिस्टम, महज 14 एमएम बारिश के बाद कचरे के ढेर में नजर आया मुख्य निवाई रोड, मामले को लेकर व्यापारियों ने जताया आक्रोश, नाला अवरुद्ध होने से जगह-जगह पर लगे कीचड़ के ढेर, दरअसल बिना खुदाई के किए गए सड़क निर्माण के चलते मुख्य रोड से दो फिट नीचे गए दुकानों का स्तर, ऐसे में बारिश के दौरान जलभराव की होती है समस्या पैदा, मुख्य नालियां जाम होने के चलते गलियों में भर जात है एक एक फिट कीचड़, व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए की समस्या के समाधान की मांग, नगर पालिका ने समाधान का दिया आश्वासन, बौंली क्षेत्र का है मामला।