जयपुर: खेती–किसानी में कृषकों द्वारा बुआई, जुताई और बिजाई जैसे कठोर कार्य किये जाते हैं। इन्हीं कार्यों को सुगम बनाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना के प्रावधानों के अन्तर्गत किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों पर अनुदान देकर लाभान्वित किया जाएगा, जिससे किसानों पर आर्थिक भार कम पडेगा और कृषि कार्य आसान हो जाएंगे। साथ ही किसानों की आय में भी वृद्धि होगी।
कृषि आयुक्त कन्हैया लाल स्वामी ने बताया कि योजना के अन्तर्गत राज्य में लगभग 66 हजार किसानों को 200 करोड़ रूपये का अनुदान दिये जाने का प्रावधान रखा गया है। इसके लिए कृषक 13 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु, सीमान्त एवं महिला किसानों को ट्रैक्टर की बीएचपी के आधार पर लागत का अधिकतम 50 प्रतिशत तक तथा अन्य श्रेणी के कृषकों को लागत का अधिकतम 40 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा।
लघु एवं सीमान्त श्रेणी के किसानों को ऑनलाइन आवेदन से पूर्व जन आधार में लघु एवं सीमान्त श्रेणी जुड़वाना आवश्यक है, आवेदन के दौरान उक्त प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। कृषि आयुक्त ने बताया कि राज किसान साथी पोर्टल पर ई-मित्र के माध्यम से जनाधार कार्ड, जमाबंदी की नकल, कृषि यंत्र का कोटेशन आदि दस्तावेजों की सहायता से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
किसानों को राज्य में प्रचलित ट्रैक्टर संचालित सभी प्रकार के कृषि यंत्र जैसे रोटावेटर, थ्रेसर, कल्टीवेटर, बंडफार्मर, रीपर, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, डिस्क हेरो, प्लॉउ आदि यंत्रों पर अनुदान दिया जाएगा। किसान द्वारा कृषि यंत्रों को पंजीकृत फर्म से खरीदने तथा सत्यापन के बाद अनुदान उनके जनाधार से जुड़े बैंक खाते में हस्तान्तरित किया जाएगा।
एक किसान को एक प्रकार के कृषि यंत्र पर तीन वर्ष की कालावधि में केवल एक बार अनुदान दिया जाएगा। किसानों को वित्तीय वर्ष में एक ही कृषि यंत्र पर अनुदान दिया जाएगा। प्रशासनिक स्वीकृति जारी करने से पूर्व खरीदे गये पुराने कृषि यंत्रों पर अनुदान नहीं दिया जाएगा। एक जन आधार द्वारा एक ही आवेदन स्वीकार होगा कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए किसान के नाम भूमि और ट्रैक्टर चलित यंत्र पर अनुदान के लिए ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन आवेदक किसान के नाम होना आवश्यक है।
Tags Agricultural Agricultural equipment Equipment Farmer Good news for farmers Hindi News India India News Indian Farmer Jaipur Jaipur News Latest News Latest News Updates Latest Updates Rajasthan Rajasthan Khabar Rajasthan Latest News Rajasthan News Sawai Madhopur App Subsidy Top News Vikalp Times
Check Also
CISF की नारी शक्ति की ऐसी मिसाल, जिसने छू लिया आसमान और बना दी नई पहचान
नई दिल्ली: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की महिला सब-इंस्पेक्टर गीता समोटा ने 8,849 मीटर …
अंतिम छोर तक किसान के खेत तक पानी पहुंचे
जयपुर: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को कोटा के केडीए सभागार में आयोजित एकीकृत …
विज्ञान को आसान भाषा में समझाने वाले एस्ट्रोफिजिसिस्ट डॉ. जयंत नार्लीकर का निधन
नई दिल्ली: मशहूर एस्ट्रोफिजिसिस्ट यानी खगोल भौतिक विज्ञानी डॉ. जयंत नार्लीकर का निधन हो गया …
पीएम नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित बीकानेर यात्रा की तैयारियों की मुख्यमंत्री ने की समीक्षा
जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित बीकानेर यात्रा (22 मई) की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री …
2 करोड़ रुपए का लोन दिलाने का ला*लच देकर 41 लाख रुपए ठ*गे
2 करोड़ रुपए का लोन दिलाने का ला*लच देकर 41 लाख रुपए ठ*गे …