शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बजरिया पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति नियंत्रण कार्यक्रम के तहत संस्थान पर आने वाले 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस उपलक्ष्य में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर संदीप शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के उपलक्ष में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बजरिया पर कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया। यह कार्यक्रम दिनांक 5 अक्टूबर 2020 से 11 अक्टूबर 2020 तक राष्ट्रीय कृमि नियंत्रण कार्यक्रम में सभी आंगनवाड़ी केंद्र, चिकित्सा संस्थान पर 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां दी जा रही है। यह गोलियां बच्चों को पेट की कर्मी को नष्ट करने के लिए दी जाती है। पोस्टर विमोचन के दौरान सुधींद्र शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद शर्मा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार गुप्ता, मेल नर्स एहरसहाय जगरिया, लैब टेक्नीशियन ओमप्रकाश मीणा, मेल नर्स एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।