आज बुधवार को हेल्थ वेलनेस सेंटर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बजरिया सवाई माधोपुर के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक आयोजित हुई। शहरी कार्यक्रम प्रबंधक विनोद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में कॉविड वैक्सीनेशन प्रभारी, कम्युनिटी हेल्थ, नर्सिंग ऑफिसर, वेरी फायर एवं समस्त वैक्सीनेटर उपस्थित रहे। बैठक में जिला स्तर से सभी संस्थानों को वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया गया था। जिसमें यूपीएचसी बजरिया द्वारा जिले में 81% उपलब्धि हासिल कर प्रथम स्थान पर है। इनके द्वारा सभी को बधाई दी गई एवं शेष रहे लक्ष्य को हासिल करने हेतु यूपीएचसी बजरिया द्वारा समीक्षा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन का मेगा शिविर सामुदायिक भवन सीमेंट फैक्ट्री एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालय आलनपुर में गुरुवार प्रातः 9:00 बजे से क्षेत्रवासियों को 18 व 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन किया जाएगा।
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि संबंधित क्षेत्र की आशाओं द्वारा कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर के साथ मिलकर वार्ड में ऐसे लोगों जिन्होंने कोविड-19 की वैक्सीन नहीं लगवाई है उनकी सूची उक्त कार्मिकों द्वारा तैयार कर मेघा शिविर आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर यूपीएचसी बजरिया द्वारा दो टीमों का गठन किया गया है। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी व जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। इस मेघा शिविर में 1000 लोगों को वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है।