शहरी रोजगार गारंटी मजदूर यूनियन एटक ने मजदूरों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
सवाई माधोपुर शहरी रोजगार गारंटी मजदूर यूनियन एटक सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज बुधवार को मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में यूनियन की तबस्सुम, गायत्री वैष्णव, गुड्डी देवी, रेखा, रामी, रेणू, बादाम आदि ने बताया कि सभी काम मांगने वाले मजदूरों को रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत काम दिया जाए। शहरी रोजगार गारंटी योजना में मेट की शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता खत्म की जाए।
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में समय पर पूरा भुगतान किया जाए। शहरी गारंटी योजना में मजदूरों को अधिकतम 2 किलोमीटर के दायरे में काम दिया जाए। शहरी गारंटी योजना में मजदूरों को छाया, पानी, चिकित्सा बीमा आदि की सुविधा दी जाए। नगर परिषद सुविधाओं की बात करने पर बृजेश नावरिया को बिना कारण सूचना किए ब्लैक लिस्ट कर काम देने से वंचित कर दिया। नगर परिषद सवाई माधोपुर द्वारा शहरी गारंटी योजना में विजय नाम का संविदा कर्मी मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार करता है जिसे हटाकर अन्य किसी व्यक्ति को लगाया जाए आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर अनेक मजदूर महिलाएं शामिल रही।