स्वास्थ्य भवन सभागार सवाई माधोपुर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीणा की अध्यक्षता में आज बुधवार को नियमित टीकाकरण को लेकर शहरी टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। इसमें सवाई माधोपुर में गंगापुर सिटी शहर की रूटीन टीकाकरण को बढ़ाने को लेकर निर्देश प्रदान किए गए।
वहीं टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों की लाइन लिस्ट तैयार कर टीकाकरण नहीं करवाने वाले बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए गए। शहरी क्षेत्र में कच्ची बस्ती हार्ड रिस्क एरिया एवं अतिरिक्त मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सेशन लगाकर बच्चों का टीकाकरण करवाकर लक्ष्य को सत प्रतिशत अर्जित करने हेतु निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ. राजेश जैन, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक विनोद शर्मा, हर्षवर्धन सिंह राजावत नियमित टीकाकरण निरीक्षक एवं समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से चिकित्सा अधिकारी प्रभारी व पब्लिक हेल्थ मैनेजर आदि उपस्थित रहे।
सीएमएचओ द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी आशाओं से हेडकाउंट सर्वे करवाकर लाइन लिस्ट तैयार करने के पश्चात शहरी क्षेत्र सवाई माधोपुर में गंगापुर सिटी में मेगा कैंप आयोजित कर शहरी क्षेत्र में नियमित टीकाकरण को शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जावेगा।