बामनवास उपखंड के बरनाला तहसील में स्थित एकलव्य मॉडल रेजीडेंशियल स्कूल में नए भवन निर्माण का कार्य चल रहा है लेकिन भवन निर्माण में ली जाने वाली ईट, बजरी, गिट्टी आदि घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। कार्यवाहक प्रधानाध्यापक बिहारीलाल मीणा ने बताया कि उच्च अधिकारियों व बरनाला के ग्रामीणों को अवगत कराने के बाद भी ठेकादार भवन निर्माण में घटिया सामग्री लगाना बन्द नहीं कर रहा है।
सूचना मिलने पर अट्ठाईस्या पटेल कन्हैया लाल मीणा ने एकलव्य स्कूल में चल रहे भवन निर्माण को जाकर देखा तो घटिया सामग्री पाई गई। जिसको लेकर पटेल कन्हैया लाल ने बामनवास बौंली विधायक इंदिरा मीणा से बात की और घटिया सामग्री की जानकारी दी। विधायक इंदिरा मीणा के कहने के बाद ठेकेदार ने तीन-चार दिन काम बंद रखा। ठेकेदार ने फिर काम शुरू किया तो घटिया सामग्री बजरी गिट्टी लोहा उपयोग में लिया और भवन निर्माण काम पूरा कर लिया। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।