उत्तम सिंह होंगे सवाई माधोपुर जिला परिषद के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी
उत्तम सिंह होंगे सवाई माधोपुर जिला परिषद के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिले में बदले गए कई आरएएस अधिकारी, 27 जुलाई को लगाए गए जिला परिषद सीईओ, एसीईओ, चौथ का बरवाड़ा एसडीएम का हुआ तबादला, देवीसिंह के स्थान राजेन्द्र सिंह तृतीय होंगे चौथ का बरवाड़ा एसडीएम, मलारना डूंगर एसडीएम रघुनाथ खटीक का भी हुआ तबादला, रघुनाथ को लगाया गया भरतपुर एडीएम के पद पर, उनके स्थान पर योगेश कुमार डागुर होंगे मलारना डूंगर एसडीएम, वहीं उम्मेद सिंह के स्थान पर अब उत्तम सिंह शेखावत होंगे जिला परिषद सीईओ, जिला परिषद एसीईओ दीपांशु सांगवान का भी हुआ तबादला।