शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों संयुक्त इकाइयों के तत्वाधान में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर टीकाकरण जागरूकता पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विजय करोल, द्वितीय स्थान पर दीपिका जोलिया एवं तृतीय स्थान पर माया धनावत रहे। प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया एवं उन्हीं सभी विद्यार्थियों को टीकाकरण के प्रति जागरूक होने एवं अपने परिवार को भी जागरूक करने के लिए कहा।
निर्णायक दल में डॉ. पांचाली शर्मा, प्रोफेसर मनीषा शर्मा, प्रोफेसर मोनीषा मीना रहे। इसके साथ ही टीकाकरण जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। डॉ. पांचाली शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुनीता मीणा, डॉ. उर्मिला मीणा, डॉ. रोमिला कर्णावत, डॉ. प्रेम सोनवाल, प्रोफेसर अंजु शर्मा, प्रोफेसर सुमन रानी मीणा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर शकील अहमद, डॉ. प्रियंका सैनी, प्रोफेसर मनमोहन शर्मा, छात्रसंघ अध्यक्ष सन्नी सैनी, सांस्कृतिक सचिव सुरेंद्र चौधरी एवं दीपेंद्र सिंह राजावत उपस्थित रहे।