राज्य सरकार के आदेशों की पालना में जिले के चिकित्सा संस्थान हेल्थ वैलनेस सेंटर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बजरिया सवाई माधोपुर पर आज सोमवार को 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को कोविड-19 वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया गया। संस्था पर प्रातः 9:00 बजे वैक्सीनेटर दिनेश शर्मा द्वारा प्रथम डोज लगाकर टीकाकरण की शुरुआत की गई। संस्था के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. संदीप शर्मा एवं शहरी कार्यक्रम प्रबंधक विनोद शर्मा द्वारा लाभार्थी को माला पहनाकर वैक्सीन के लिए प्रेरित किया गया। टीकाकरण के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए आने वाले सभी लाभार्थियों को मास्क लगाकर प्रवेश करने के लिए कहा गया एवं 2 गज की दूरी बनाए रखते हुए टीकाकरण के पश्चात 30 मिनट के लिए प्रतीक्षा कक्ष में बिठाया गया।
जिससे कि टीकाकरण के कोई दुष्प्रभाव सामने नहीं आए। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि आज से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के टीकाकरण शुरू हुआ है, जिसमें कोवैक्सीन की डोज लगाई जा रही है। संस्था द्वारा 5 टीम बनाई गई है जो बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन, महात्मा गांधी विद्यालय साहुनगर, संस्कृत विद्यालय सीमेंट फैक्ट्री एवं अन्य विद्यालयों में जाकर के वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसके लिए बच्चों को ऑफलाइन में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके तुरंत वैक्सीन लगाई जा रही है।
सभी के लिए वैक्सीनेशन होना अनिवार्य है। जिससे कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर से बचाया जा सके। टीकाकरण के दौरान डॉ. संदीप शर्मा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक विनोद शर्मा, अरविन्द गुप्ता कोल्ड चैन प्रभारी एवं हेमन्त जैन आदि उपस्थित रहे।